चेरियाबरियारपुर थानान्तर्गत बसौना मोड़ के पास बर्तन दुकानदार को कमर पर गोली मारकर जख्मी करने की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित।
घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: 01 जुलाई.23 को समय करीब 19:45 बजे शाम में चेरियाबरियारपुर थानान्तर्गत उमेश साह उम्र करीब 35 वर्ष पे० स्व० विष्णुदेव साह सा० नावकोठी वार्ड नं0 10 थाना नावकोठी जो ग्राम खांजापुर में बर्तन का दुकान चलाते हैं, अपने आपाची मोटरसाईकिल से खंजापुर से नावकोठी जाने वाली रोड से अपने घर जा रहें थे, इसी दौरान रास्ते में बसौना मोड़ के पास मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा कमर पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल एवं थानाध्यक्ष चेरियाबरियारपुर की पुलिस टीम के द्वारा अविलंब मौके पर पहुँच कर जख्मी उमेश साह को ईलाज हेतु बेगूसराय ले जाया गया।पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जिसमें पु०अ०नि० अमर कुमार थानाध्यक्ष चेरियाबरियारपुर, सशस्त्र बल चेरियाबरियारपुर एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है।
घटना के संबंध में जख्मी के परिवार वालों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में अहम जानकारी मिली है। कांड दर्ज करने की कार्रवाई एवं पुलिस टीम के द्वारा सभी पहलूओं पर जाँच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।