बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना ,बिहार : बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिर्देशक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 30.जून 2023 गत दिनों नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध बिहार पुलिस की कार्रवाई लगातार कार्रवाई जारी है।बिहार पुलिस के द्वारा वर्ष 2023 में अभी तक 55 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।06 नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण भी किया गया है ।इस माह के पिछले तीन दिनों में उल्लेखनीय सफलताएँ मिली है जिसमें अन्तर्राज्यीय हार्डकोर नक्सली जोनल कमाण्डर अरविन्द भुइया उर्फ मुखिया जी ऊर्फ प्रवेश जो 100 से भी अधिक काण्डों में संलिप्त है । जिस पर झारखण्ड सरकार द्वारा 10 लाख तथा बिहार सरकार द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम था को देशी पिस्टल 35 राउण्ड गोली 02 मैगजीन इत्यादि के साथ गिरफ्तार किया गया ।पूछ ताछ के बाद सहयोगी वीरेन्द्र भारती को गया जिले के पहाड़ी क्षेत्रों से गिरफ्तार कर एक अवैध रायफल बरामद किया गया ।वही गया में नक्सलियों के द्वारा उपयोग किये जाने वाले हथियार एवं जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।गया के मोहनपुर थाना अन्तर्गत संयुक्त सर्च अभियान में नक्सलियों द्वारा गढ्ढे में छिपाकर रखे हुये एक प्लास्टिक के बोरे में लोहे का देशी कारबाईन – 01, देशी कट्टा – 02 ,जिन्दा गोली – 16 बरामद किया गया । औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गीजनिया बथाना पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान में 29 केन बम एवं करीब 60 मीटर CodexWire बरामद कर यथास्थान विनष्ट किया गया लगातार अभियान जारी है।