वीरपुर ,बेगुसराय:निज संवाददाता।
वीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच हुई विवाद में पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। मृतका की पहचान मुरादपुर गांव के वार्ड संख्या 10 के रहनेवाले मो.वसीम का 25 वर्षीय पत्नी रुखसाना खातून के रूप में की गई है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8 बजे मृतका रुखसाना खातून व उसके पति मो.वसीम के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था।इसी बीच नशे में धुत्त मो.वसीम ने पति का फर्ज भूल कर हैवान बन बैठे और पीट-पीटकर निर्ममता पूर्वक उसकी हत्या कर दी।ग्रामीणों ने अपनी दबी जुबान से बताया कि मो.वसीम की शादी 10 पूर्व हुआ था।इसी बीच उसकी पत्नी ने चार पुत्री को जन्म दी थी।परंतु पुत्र की प्राप्ति नहीं हो पाई थी।इसी वजह से नाराज पति अपनी पत्नी को कई वर्षों से लगातार प्रताड़ित किया करता था।मृतका के भाई ने बताया कि नशे में धुत्त होकर उनकी बहन के साथ रोज मारपीट की घटना को अंजाम देता था।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रात में ही उसकी पति के द्वारा पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है।आत्महत्या का मामला होता तो गले मे दाग का निशान होती।हत्या का आत्महत्या करार देने के लिए ससुराल वालों ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार की अहले सुबह थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार,अपर थानाध्यक्ष अंजली कुमारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय भेज दिया।पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को स्वजनों को सौंप दिया।इधर पुलिस ने मौके पर से मृतका के पति मो.वसीम को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है।हालांकि स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मृतका की चार पुत्री है।जिसमें सबसे बड़ी वाली पुत्री की उम्र करीब 8 वर्ष है।वे इस घटना का राज खोल सकती है।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपी पति से गहन पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव,
पूर्व जिला पार्षद विपिन कुमार पासवान आदि ने घटना की जानकारी पाकर पीड़ित परिवार के घर जाकर सांत्वना दी।इधर मां की मौत हो जाने से चारों पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।अब उन लोगों की परवरिश कैसे होगी,इसकी चर्चा हर ओर रही है।