रविशंकर प्रसाद सिंह की रिपोर्ट
मंसूरचक, बेगूसराय:थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिल्की का सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़ पांच पंखा एवं बच्चों की खेल सामग्री चोरी कर फरार हो गये। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय के ताला टूटा हुआ देखते ही प्रधानाध्यापक को घटना की सूचना दिया। प्रधानाध्यापक के बाहर रहने के कारण घटनास्थल पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर और शिक्षा समिति अध्यक्ष मो अशरफ पहुंच विद्यालय भवन में देखा कि ऑफिस से तीन पंखा गायब थे एवं बगल के दो कमरे से भी दो पंखा गायब थे कुल पांच पंखा एवं बच्चों के खेल सामग्री गायब थे। उन्होंने घटना की लिखित शिकायत मंसूरचक थाना में किया।पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। स्थानीय मुखिया नसरीन खातून ने कहा कि विद्यालय में रात्रि प्रहरी नहीं रहने के कारण इस प्रकार की घटना घटती है।उन्होंने बरीय पदाधिकारी से शीघ्र विद्यालय में रात्रि प्रहरी नियुक्त करने की मांग किया है।