गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पंचायत भवन नावकोठी में स्वच्छता समिति की बैठक की गई।इस बैठक की अध्यक्षता स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार की।बैठक में डोर टू डोर कचरा प्रबंधन ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के स्थायित्व के लिए समुदाय की जन भागीदारी बढ़ाने हेतु ग्राम पंचायतों के सभी घरों से उपयोगिता शुल्क संग्रह किए जाने पर चर्चा की गई।पंचायत के सभी लाभुकों से न्यूनतम ₹1 प्रति घर प्रतिदिन शुल्क लेने पर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष रूप से चर्चा किया गया।वहीं पंचायत में नियमित रूप से साफ सफाई पर बल दिया गया।इस दौरान मीना देवी,रिना देवी,दूलो देवी, नूरजहांन बेगम,किरण देवी,अजीत मलिक,बिट्टू कुमार,मनोज मलिक, कुमकुम देवी, बबीता देवी, मनु साह, ममता देवी,उमा देवी,ललिता देवी आदि मौजूद थे।