नावकोठी,बेगूसराय:संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा कार्यालय भवन नावकोठी में कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने कार्यभार संभालते ही मनरेगा कर्मियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में पीआरएस सहित अन्य कर्मियों के साथ गहन विचार विमर्श किया। वही लंबित कार्यों की समीक्षा कर ससमय कार्य पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया।जॉब कार्ड वेरीफिकेशन करने पर विशेष बल दिया गया। वहीं मनरेगा के अंतर्गत सभी संचालित योजनाओं को समय पर पूर्ण करने, जॉब कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने सहित अन्य सभी समस्याओं की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने सभी समस्याओं का निराकरण समय पर करने का सुझाव दिया।मौके पर शंभू कुमार मनरेगा तकनीकी अधिकारी, रवीश कुमार कनीय अभियंता, कार्यालय सहायक प्रमोद कुमार, लेखापाल शिखा कुमारी, पीआरएस बबलू कुमार, शुभम कुमार, विश्व भूषण,अजय कुमार, विमलेन्दु कुमार,विनोद कुमार सहित मनरेगा के अन्य कर्मी मौजूद थे।