स्वर्गीय जयदेव माजी का 10 वा पुण्य तिथि मनाया गया स्वर्गीय जयदेव माजी का मूर्ति पर सभी ने बारी बारी से मलयर्पण किया गोपालपुर स्थित उनकी निजी आवास में समाज के सभी लोगो ने जाकर माल्यार्पण किया स्वर्गीय जयदेव माजी झारखंड आंदोलनकारी थे स्वायत परिषद् सदस्य भी रहे क्रांतिकारी नेता थे गरीबों का मसीहा थे सभी का दिलों में जगह उनके लिए भी थे उनका जो सपना था नाला विधानसभा क्षेत्र के लिए आज भी अधूरा है जैसे नाला को रेल मार्ग देना नाला विधानसभा क्षेत्र को रोजगार देना स्वस्थ सुविधा देना गुणवत्ता शिक्षा देना किसानों को पानी देना इत्यादि मलयर्पण में स्वर्गीय जयदेव माजी का मंझला पुत्र प्रदान माजी छोटा पुत्र अशोक माजी पुत्र बधु रेखा माजी पुत्री गरबी माजी पतर पुत्री लखमी माजी मंडल बड़ा दामाद नरेश पतर नाती मंजीत पतर शिक्षक राधा बिनोद मंडल समाज सेवी बाटुल राय शिवनंद यादव सुधामय घोष अशोक यादव मो शरीफ साजीद अंसारी गौर घोष