स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित कार्यालय में सुबह-सुबह जनता दरबार लगा कर क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुन किया निदान
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित कार्यालय में सुबह-सुबह जनता दरबार लगा कर क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके निष्पादन का निर्देश दिया। शनिवार को जनता दरबार में फरयादियों ने अपनी समस्याएं बताई। कई फरियादियों की समस्याओं का ऑन दि स्पॉट ही निष्पादन हो गया,जबकि कई लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया.मौके पर पहुंची धतकीडीह की रहने वाली महिला लक्ष्मी मुखी को व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया.जनता दरबार में बिजली बिल,पेयजल की समस्या,रांची रिम्स में इलाज,कदमा में नाली की समस्या,पेवर ब्लॉक से निर्मित सड़क बनाने से संबंधित आवेदन,जुस्को की वाटर कनेक्शन से संबंधित समस्या,विधवा महिलाओं का विधवा पेंशन शुरू करवाने संबंधित समस्याओं को जनता ने माननीय मंत्री के समक्ष रखा.जनता दरबार में माननीय मंत्री ने विद्धा पेंशन,विधवा पेंशन के 325 स्वीकृत लोगों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया.इस दौरान भोला गोस्वामी, मनोज झा,प्रभात ठाकुर, बबुआ झा, तिवारी,रवि दुबे,माजिद अख्तर, कैलाश रजक, जय प्रकाश साहू, इरशाद हैदर, राजेश बहादुर,धनु महतो, जितेंद्र सिंह, संजीव झा, छोटू शहनवाज अहमद, बबन शुक्ला,भरत गढ़वाल ,सूरज हरपाल,सुमित ठाकुर, राजेश गोराई, हरिदास ,बिशु दा, जी एम रजा, सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे..