विक्रांत कुमार की रिपोर्ट
मोकामा :मोकामा बाईपास एनएच 31 पर कुछ देर पहले एक बोलेरो और पिकअप की आमने सामने हुई टक्कर में मौके पर ही बोलेरो के चालक की मौत हो गई जबकि बोलेरो सवार चार लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बोलेरो चालक रामपूजन कुमार बख्तियारपुर के निकट चंदा का रहने वाला था और सभी चंदा से लखीसराय बारात जा रहे थे।दुर्घटना में बोलेरो सवार शंकर यादव,सुरेन्द्र राय,मौसम यादव सहित चार घायल हो गए।मोकामा थाने की गश्ती गाड़ी तत्काल सभी घायलों को लेकर मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन को पटना रेफर कर दिया गया।