दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा: प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा वार्ड संख्या 23 नौखुटी मघुरापुर निवासी दैनिक हिंदुस्तान के पत्रकार अशोक कुमार के पिता व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रहे आजीवन वफादार कार्यकर्ता 70 वर्षीय कॉमेड देवेंद्र सिंह गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार वजल पुरा महादेव घाट पर किया गया। उनके चिता को मुखाग्नि बड़े पुत्र व पत्रकार अशोक कुमार ने दी । घाट पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। श्री सिंह का इलाज कुछ दिन पूर्व से बरौनी के लाइफ लाइन में चल रहा था । वे बुधवार की रात करीब 10:बजे अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली । उनके निधन से मघुरापुर सहित पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम यात्रा के वक्त उनके आवासीय परिसर में अंतिम दर्शन को लोगों का ताता लगा रहा। गुरुवार पार्टी के अहले सुबह सैकड़ों कार्यकर्ताओं व विधायक राम रतन सिंह की मौजूदगी में उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का लाल झंडा एवं फूल माला देकर श्रद्धांजलि दी गई । वैदिक रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार वजल पुरा के गंगा तट पर किया गया। ये अपने पीछे भरा पूरा परिवार को छोड़ गए परिवार को अच्छे संस्कार देने के परिणाम स्वरूप बड़े पुत्र अशोक कुमार रामविलास सिंह महाविद्यालय तेयाय में पुस्तकालय विभाग में कार्यरत रहने के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाए हुए हें । श्री सिंह की बड़ी पुत्र वधू शिक्षिका हें। वही छोटे पुत्र अजीत कुमार अमेरिका में इंजीनियर हें वही उनकी छोटी पुत्रवधू भी जॉब कर रहे हें । श्री सिंह की धर्म पत्नी जानकी देवी मध्य विद्यालय तेघड़ा से शिक्षिका के पद से अवकाश ग्रहण किए हुए हें। । इनके अंतिम दर्शन व अंतिम यात्रा के मौके पर तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, अंचल मंत्री परमानंद सिंह, जुलुम सिंह, सनातन सिंह, भूषण सिंह, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार चिंटू, मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी, मोहम्मद समद, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, रामबालक सिंह उर्फ बड़खु व क्षेत्र के पत्रकार सहित भारी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अनुमंडल श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बिनोद सिह,अनुमंडल प्रभारी दयानद गुप्ता, उज्ज्वल कुमार,उदय कुमार,अजित झा अशोक ठाकुर विकाश बागीश,सुमित कुमार सिंह बबलू,ने अपनी श्रद्धांजलि दी।