झामुमो नेता को जान से मारने की धमकी….जादुगोड़ा थाना और ग्रामीण एसपी से शिकायत।
जमशेदपुर/पोटका ….जादुगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले झामुमो नेता सुनील मुर्मू को जान से मारने की धमकी दिया गया,वहीं झामुमो नेता सुनील मुर्मू ने जादुगोड़ा थाना और ग्रामीण एसपी को शिकायत किया हैं।
झामुमो नेता सुनील मुर्मू ने कहा की हमने पिछले दिनों गुड़रा नदी से अबैध बालू खनन उठाव का मामला हमने उठाया था और उपायुक्त से कार्रवाई की मांग किया था…
वहीं जयंत भगत, तारा भगत नामक ब्यक्ति ने मुझे जान से मारने की धमकी दिया हैं। हमने इसकी शिकायत जादुगोड़ा थाना और ग्रामीण एसपी से किये हैं।