वाई० ईशवर राव एण्ड टीम के वरिष्ट एवं युवा सदस्यो के द्बारा विकास कार्य मे तेजी लाते हुए एक नए अध्याय को जोडते हुए सोसाईटी मे शोलार पैनल लगवाने का काम शुरू कर दिया गया है.
ए० डी० एल० सोसाईटी कदमा मे शोलर पैनल लगाने का कार्य का शुभांरभ कर दिया गया है, वर्तमान कमीटी के सदस्यों के द्बारा एक अच्छी सोच को धरातल पर लाया जा रहा है यह शोलर पैनल लगने से सोसाईटी के बिजली के खर्च मे काफी बचत होगी.
सोसाईटी के अध्यक्ष श्री वाई० ईशवर राव ने कहा कि हमारी कमीटी के सभी सदस्यों के प्रयास से यह संभव हो पाया है सोसाईटी को निरंतर आगे बढाने एवं सोसाईटी के द्बारा संचालित शिक्षन संस्थान का विकास करना हमारा लक्ष्य है , सोसाईटी के महासचिव एम०नागेशवर राव ने कहा हमने यह शोलर पैनल सिस्टम अच्छे ब्रांड टाटा पावर का लगवा रहे है
जिसमे 25.9 किलो वा० बिजली की उत्पती होगी जिससे बिजली के खर्च की काफी बचत होगी . शिलान्यास कार्यक्रम मे सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्री पी०सिह्माद्री ने कहा सभी के सहयोग के लिए हम आजीवन सदस्यो के आभारी है और विकास की ओर सोसायटी को ले जाने कोई कसर नहीं छोडेगे ,उपस्थित सदस्यों में सहायक सचिव एम० कमल कुमार, के०नागेश नायडु, पी० रवि प्रकाश एवं संस्था के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.