चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :बिहार भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार का हृदयाघात के कारण असमय निधन हो गया। प्रशांत कुमार ने पटना के हॉस्पिटल में अंतिम सांस लिया। प्रशान्त कुमार मुख्य रूप से बरौनी शोकहरा के निवासी थे। उनके निधन की खबर सुनकर भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी । उनके निधन पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ,सांसद गिरिराज सिंह , विधायक सुरेंद्र मेहता, कुंदन कुमार ,भाजपा नेता रजनीश सिंह, लोकसभा संयोजक कृष्णमोहन मोहन पप्पू ,सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार ,विकास कुमार ,मृत्युंजय वीरेश,रौनक कुमार ,जिला महामंत्री राकेश पांडे, रामप्रवेश सहनी, जिला प्रवक्ता सह लोकसभा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, दीपक शर्मा ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह बिहार प्रभारी किसान मोर्चा मनोज यादव, आदि ने शोक व्यक्त की। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि श्री प्रशांत कुमार भाजपा के सच्चे सिपाही थे काफी कम समय में उन्होंने जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक के राजनीति में अपनी पहचान बनाई थी ।उनके निधन से भाजपा परिवार को काफी नुकसान हुआ है उनके निधन की खबर सुनकर आज पूरा भाजपा परिवार मर्माहत है ।ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में जगह दे एवं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।