दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा ,बेगूसराय।:तेघङा विधानसभा के बरौनी नगर मंडल के सक्रिय एवं जुझारू कार्यकर्ता भाजपा पिछड़ावर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार बरौनी शोकहारा निवासी की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत पर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।चर्चा है कि वैष्णो देवी से पूजा पाठ करके वापस पटना आने पर किसी मामले पर वारंट रहने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बेउर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि जेल में ही उसकी तबीयत खराब हुई जिसे इलाज हेतु पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मृत्यु की खबर सुनते ही तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं शहीत शोकहारा ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई वही उनके परिजनों में भी कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि इनकी स्वभाविक मोत नही है किसी साजिश के तहद जेल में हत्या करवा दिया गया। यह तो जांच का विषय है पोस्टमार्टम के उपरांत डेड बॉडी को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है,संभव तह इनका दाहसंस्कार पटना में ही किया जायेगा।