वीरपुर, बेगुसराय:निज संवाददाता।
सोमवार को देर रात एक व्यक्ति को अनियंत्रित होकर बेगुसराय वीरपुर संजात पथ पर वीरपुर बीआरसी के पास कुचल दिया।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वीरपुर पूर्वी निवासी गेनो चौधरी के करीब 54 वर्षीय पुत्र जुगो चौधरी रात के करीब साढ़े दस बजे शौच के लिए सड़क के किनारे बैठे थे तभी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर कुचल दिया जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको ईलाज के लिए प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर लाया गया जहां प्रार्थमिक उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए बेगुसराय रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही वृद्ध व्यक्ति ने दम तोड दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं वीरपुर पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पिकअप वैन को अपने कब्जे में लिया साथ ही शव को भी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय भेज दिया ।