चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) : मंगलवार को चेरियाबरियारपुर प्रखंड जनता दल यू कार्यकरणी का बैठक डा बी के राय स्मृति भवन में प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्लाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश सचिव जदयू सह चेरियाबरियारपुर विधान सभा प्रभारी गणेश कानू, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, प्रखंड प्रभारी पवन कुमार पौद्दर की उपस्तिथि में प्रखंड अध्यक्ष ने प्रखंड कमिटी की घोषणा की। जिसमें जिला सचिव संजय सिंह , प्रवक्ता के पद पर राममनोहर सिंह, उपाध्याक्ष रामविलास सहनी, बौमलिक यादव, शंकर सिंह, कविता देवी एवं महेश कुशवाहा, महासचिव अमरजीत यादव, महिंद्र भगत, तौसीफ राजा, सुरेश कुमार, तारा देवी एवं रामपुनित सिंह, सचिव दिलीप तांती, मो इसराफिल, विश्वजीत कुमार, मो इंतसार, पवन दास, राजेंद्र महतो एवं वकील महतो मनोनित किया गया। बैठक में प्रखंड कमिटी को संबोधित करते हुए गणेश कानू ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है। कार्यकर्ताओं का ख्याल पार्टी रखेंगी और पार्टी के साथ कार्यक्रता हरवक्त खड़े रहते हैं। वहीं प्रखंड प्रभारी पवन पौद्दार ने कहा की प्रखंड कमिटी की घोषणा हों गई है। अब सभी पंचायत अध्यक्ष अपने अपने पंचायत कमिटी गठन कर के घोषणा करें। सभी पंचायत में प्रभारी नियुक्त किया जायेगा। बैठक युवा नेता अभिषेक आनंद, अर्जुन कुमार, शिव कुमार, रामाकांत महतो, दिनेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।