बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : 19 जून 023 को करीब 11:30 बजे दिन में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अवैध विदेशी शराब मुफसिल थाना अन्तर्गत पहाड़ी गाछी में रखा हुआ हैं। प्राप्त गुप्त सूचना पर पुलिस कप्तान बेगूसराय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार बेगूसराय के नेतृत्व में पु०नि० राजेश कुमार राय थानाध्यक्ष मुफसिल एवं सरशत्र बल मुफसिल की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफसिल थानान्तर्गत पहाड़ी गाछी से तलाशी के क्रम में 60 कार्टून में कुल 56.25 ली0 विदेशी शराब जप्त किया गया। इस संबंध में 19.जून 23 धारा-30 (ए) बि०म०नि० उ० संधो०अधि0 2022 के अन्तर्गत कांड दर्ज कर शराब करोबारियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।शराब माफिया के खिलाफ़मुफसिल थाना कांड सं0-352 / 23 – 19.06.23, धारा-30 (A) बिहार मद्यनिषेध एवं संशोधित उत्पाद अधिनियम 2022 दर्ज किया गया।शराब माफिया के पास से01.विदेशी शराब –
60 कार्टून (56.25 लीटर बरामद की गई।