टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया एवं सत्यानंद योगा केंद्र
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह एवं निःशुल्क योग शिविर 21 जून को
इस समारोह में करीब 2000 विद्यार्थी, टिनप्लेट कंपनी के सारे कर्मचारी एवं करीब 500 गणमान्य लोग एवं नागरिक भाग लेंगे
जमशेदपुर: टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया एवं सत्यानंद योगा केंद्र जमशेदपुर के तत्वाधान में आगामी 21 जून प्रातः 6:00 बजे टिनप्लेट स्पोर्ट्स कंपलेक्स गोलमुरी में वृहद पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में 16 विद्यालयों के करीब 2000 विद्यार्थी, टिनप्लेट कंपनी के सारे कर्मचारी एवं शहर के करीब 500 गणमान्य लोग एवं नागरिक भाग लेंगे।
सत्यानंद योग केंद्र के शिक्षकों के द्वारा इन विद्यार्थियों को गत 1 माह से योग की शिक्षा दी जा रही है। टिनप्लेट स्पोर्ट्स कंपलेक्स को घास लगाकर पूरा हरा भरा कर दिया गया है, मुख्य मार्ग से स्पोर्ट्स कंपलेक्स होडिंग एवं बैनर से सजाया जा रहा है। बच्चों का आने जाने के लिए टाटा मोटर्स द्वारा बास उपलब्ध कराया गया है।
समारोह का मुख्य आकर्षण होगा 2500 बच्चों एवं नागरिकों के द्वारा 17 योग का प्रदर्शन जिसका मार्गदर्शन स्वामी सत्यानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी गोरखनाथ सरस्वती जी के द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर स्वामी जी बच्चों को अपना आशीर्वचन भी देंगे।
इस अवसर पर सत्यानंद योगा केंद्र के द्वारा 3 अलग-अलग जगह पर नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम शिविर गुजराती सनातन समाज बिष्टुपुर में दिनांक 22 जून से 24 जून तक प्रातः 6:00 से 7:30 बजे द्वितीय शिविर शाम 4:30 से 5:30 तक विश्व विकास स्कूल, मिरूडीह एवं तृतीय शिविर दिनांक 25 जून से 27 जून गोलमुरी क्लब में प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजन किया गया है। योग कक्षा का संचालन स्वामी गोरखनाथ सरस्वती जी के द्वारा किया जाएगा।
इच्छुक व्यक्तियो से आग्रह है कि विश्वयोग दिवस के अवसर पर स्वामी जी के मार्गदर्शन का लाभ उठाएं और नामांकन के लिए 9835550587, 9122529364, 9431172696 पर संपर्क करें।