चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :शनिवार की रात पुलिस कप्तान बेगूसराय द्वारा पूरे जिले में गाँववार असमाजिक तत्वों , फिरारी,वारंटियों की लिस्ट लेकर चलाये गए विशेष अभियान में 37 फरार वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।इस अभियान में पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के द्वारा स्वयं कई थानों की पुलिस टीम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के साथ रतनपुर एवं नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत हेमरा एवं आस-पास के गाँव में छापेमारी की गई। जिसमें 04 वांछित अपराधियों एवं 07 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया।