उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि, मत्स्य एवं भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक आहूत
योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने का मिला निर्देश
आज दिनांक 14.06.2023 को कृषि, मत्स्य एवं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आहूत किया गया।
बैठक में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, केसीसी, खरीफ बीज वितरण, उर्वरक की उपलब्धता, मत्स्य के अंतर्गत वेद व्यास आवास योजना, तालाब जलाशय, समेकित मत्स्य पालन एवं राजस्व वसूली तथा भूमि संरक्षण के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार, परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग आदि की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से कुल 25136 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमे से 259 का आवेदन तकनीकी कारणों से अस्वीकृत हुआ है। वहीं केसीसी में बताया गया कि कुल 49157 आवेदन बैंक भेजे गए हैं जिसमे से 10307 आवेदन स्वीकृत हो चुका है। उपायुक्त ने बैंकों से समन्वय बनाकर केसीसी में स्थिति सुधारने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने उर्वरक की उपलब्धता, खरीफ बीज वितरण आदि की जानकारी लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में मत्स्य एवं भूमि संरक्षण संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जो भी योजनाएं संचालित है, उसमें निष्ठावान होकर आप लोग कार्य करें, किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं बैठक मे उपरोक्त अलावे जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत मंडल, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री रिजवान अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चनद्रजीत खलको, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।