पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय,बिहार :बेगूसराय में शराब तस्करी से मामला सामने आया है। जहां बिजली के केबल में तहखाना बनाकर शराब लाया गया था जिसे पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया है।
शराबबंदी के बीच शराब तस्करों ने बिजली के केबल को लपेटने वाले क्वाइल में तहखाना बना रखा था। इसे ट्रक से बिहार में लाया जा रहा था। इस तहखाने से 169 कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन वाहनों को बेगूसराय पुलिस ने जब्त किया है। बरामद अंग्रेजी शराब पंजाब निर्मित है जो उत्तर प्रदेश नंबर की ट्रक से बेगूसराय लाया गया था। जहां छौड़ाही ओपी क्षेत्र में अनलोडिंग के लिए ट्रक को लाया गया था। पुलिस ने शराब लदे तीन गाड़ियों को जब्त किया है। जबकि मौके से करीब आधा दर्जन से अधिक शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
बेगूसराय में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद शराब तस्करों का मंसूबा सातवें आसमान पर है। इसी कड़ी में जिले की छौड़ाही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक में बिजली के क्वायल लाने वाले तहखाने में छिपाकर लाई गई शराब की बड़ी खेप बेगा गांव से बरामद किया है। मौके से शराब लदा हुआ ट्रक और उसे अनलोड करने के लिए लाया गया पिकअप और मैजिक वैन को पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए।