मंझौल,बेगूसराय :- जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देश के आलोक में चेरिया बरियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 141 के अंतर्गत बीएलओ की बैठक अनुमंडल सभागार मंझौल में बुधवार को मंझौल एसडीओ राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि 141 चेरियाबरियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत कमजोर लिंगणुपात वाले कुल 82 मतदान केंद्रों के बीएलओ बैठक में उपस्थित हुए।बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ को अपने अपने मतदान केंद्र के पुरुष महिला अनुपात को 910 का लक्ष्य रखते हुए अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में तरुण भारती,ललन कुमार सहनी, धर्मेंद्र कुमार यादव,बंधु महतो,उत्कर्ष कुमार समेत अन्य बीएलओ उपस्थित थे।