संजय कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार: जिले के रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काले जगरनाथपुर के निकट बांध के समीप अवैध खनन किये जाने पर आज मंगलवार के दिन समस्तीपुर जिले के खनन विभाग के टीम के द्वारा छापेमारी में मिटी लदी हुई दो ट्रेक्टर को जप्त कर लिया गया तथा सिंघिया थाने के हवाले उक्त जप्त की गई ट्रेक्टर को सुपुर्द कर दिया गया है।उन्होंने बताई की अब अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई हूं ।इस प्रकार अवैध खनन करने वालो में हरकम्प मच गया है