दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
,
तेघड़ा,बेगुसराय: फुलबरिया थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब से संबंधित आयोजित समकालीन अभियान के तहत करीब 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शोकहारा पंचायत 1 वार्ड दो निवासी उपेंद्र दास के पुत्र 32 वर्षीय वीरेंद्र कुमार दास को रंगे हाथ गिरफ्तार कर फुलवरिया थाना कांड संख्या-80/23 धारा30@ बिहार मध्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 22 दर्ज कर न्यायालय के माध्यम से बेगूसराय मंडल कारा भेज दिया।