विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो के परिसदन, जामताड़ा आगमन पर उपायुक्त सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने किया स्वागत
जिला पुलिस द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
आज दिनांक 01.06.2023 को माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री रवीन्द्रनाथ महतो के परिसदन, जामताड़ा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नाला विधानसभा अंतर्गत विकास योजनाओं की समीक्षा हेतु जामताड़ा आगमन के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी एवं जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी ने स्वागत किया।
इस मौके पर उपायुक्त, जामताड़ा ने माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा को बुके एवं पौधा देकर उनका स्वागत किया।
वहीं इस अवसर पर मेजर के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा माननीय अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।