गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी ,बेगूसराय;प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रभात निकालकर जागरूकता लाने और सपथ कार्यक्रम का आयोजन कर तंबाकू का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया।तंबाकू से लोगों को होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। लोगों ने तंबाकू वहिष्कार का शपथ लिया।प्रखंड के पीएचसी, प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कर्मियों सहित विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।तंबाकू से होने वाले नुकसान से संबंधित स्लोगन हाथ में लेकर नारे लगाते हुए भ्रमण किया।इस दौरान बताया गया कि तंबाकू का सेवन करने से फेफड़े का कैंसर,लीवर का कैंसर,मुंह का कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर,हृदय रोग एवं डायबिटीज का खतरा काफी बढ़ जाता है।इस बार सरकार ने तंबाकू नहीं हमें भोजन चाहिए थीम पर मुहिम चलाया है।पीएचसी प्रभारी डा राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ ही विश्व स्तर पर तंबाकू के उपयोग से लोगों को बचाने के लिए सही प्रभावशाली कदम उठाने के लिए और सरकार का ध्यान खींचने के लिए भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।