तेघड़ा से दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा बेगूसराय :नगर परिषद क्षेत्र बरौनी के दीनदयाल रोड स्थित शोकहारा पंचायत एक निवासी रूपेश कुमार गुप्ता द्वारा अपने परिजनों के याद में- फुलवरिया पंचायत दो स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भगवान शिव के लिए एक नवनिर्मित मंदिर बनवा कर उसमें शिवलिंग की स्थापना करने को बुधवार को आहले सुबह लगभग 11सौ कुमारी कन्याओं को माथे पर कलश लेकर मंदिर प्रांगण से तारा अड्डा( चंद्रवंशी चौक) फुलवरिया बाजार,आलु चट्टी रोड, राजेंद्र रोड, रेलवे मार्केट, सिंधिया चौक एवं स्वर्गीय अजीत गुप्ता पत्रकार रोड होते हुए हनुमान मंदिर पर पहुंचकर कलश की स्थापना की।
इस शोभायात्रा में हाथी , घोड़ा , रथ, भूत -बेताल, एवं बाजे गाजे के साथ हजारों नर नारी यात्रा में शामिल रहे। शिवलिंग की स्थापना में मंदिर परिसर में कई अश्लोक देखें गय, जिसमें भगवान शिव का मूल मंत्र भी शामिल थे।स्थापना को लेकर श्रीमती मीना गुप्ता, राजेश गुप्ता मुकेश गुप्ता आशीष कुमार रितेश कुमार सहित स्वर्गीय कैलाश गुप्ता के पूरा परिवार स्थापना को लेकर उपासक बने हुए हैं।1 जून को शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी।