-
चेरियाबरियारपुर,बेगूसराय:
– प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 132.21 लाख की लागत से बनायी जा रही गोपालपुर दुर्गा स्थान से गाछी टोला तक पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने संवेदक पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। ग्रामीण एवरेस्ट चौधरी , उमेश साव, अजय कुमार, अनिल महतो, ब्रजेश राय, बिजली साव, चन्दन राय, राजन राय, राजाराम महतो, लालो राय, प्रकाश साव, हरेराम महतो सहित दर्जनों लोगों ने बताया 1.400 किलोमीटर तक बन रहे सड़क का निर्माण जब शुरू हुआ तो हम ग्रामीणों में खुशी छा गई लगा कि अब वे लोग भी अच्छी सड़क पर चल सकेंगे। संवेदक द्वारा कार्य शुरू करते ही विकास के नाम पर पदाधिकारियों की मिलीभगत से लूट का खेल शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण में प्रयोग किए जा रहे गिट्टी में मिट्टी की मात्रा अधिक है वही पीसीसी की मोटाई भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं है।¶ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारी से उक्त सड़क के निर्माण में अनियमितता की जाँच करते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।