चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज ने अपनी स्थापना के अमृत वर्ष के अवसर पर शिक्षा ,साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करने एवं राष्ट्र निर्माण मे अपनी निरंतर सक्रिय योगदान देने के लिए डॉ. मनीष कुमार चौधरी को ‘ महात्मा हंसराज गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया है I
डॉ. मनीष कुमार चौधरी सम्प्रति दौलत राम कॉलेज मे सहायक प्रोफेसर के रूप मे कार्यरत हैं I गौरतलब है की डॉ. चौधरी यूनाइडेड स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष के साथ – साथ सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षैत्रों में अग्रणी संस्था ‘रिस्पेक्ट इंडिया’ के संस्थापक भी हैं I विगत दिनों इन्हें रमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज का ट्रस्टी भी बनाया गया है I
डॉ. चौधरी बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड के फतेहा गांव निवासी हैं I यह सम्मान बेगूसराय जिला के लिए गर्व का विषय है I डॉ. चौधरी की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों मे सक्रिय सहभागिता रही है I