चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) : शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरिया बरियारपुर में बीडीओ प्रियतम सम्राट की अध्यक्षता में सघन दस्त पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन के लिए बीडीओ ने पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन के लिए कई आवश्यक टिप्स दिए। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जगत रंजन ने बताया यह अभियान 01 जून से 15 जून तक चलेगा। इस अभियान के तहत सभी आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर छह माह से 05 वर्ष के बच्चे के बीच ओ आर एस वितरण किया जाएगा। वहीं रोगग्रस्त बच्चों को ओ आर एस एवं जिंक की टैबलेट दी जाएगी। इस पखवाड़ा का उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। वहीं बीडीओ ने पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। बैठक के अंत में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी एवं ए एन एम के द्वारा जागरुकता फैलाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। साथ ही सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र से प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया गया। प्रभात फेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चलकर प्रखंड कार्यालय तक गई। उसी रास्ते से स्वास्थ्य केंद्र पर समाप्त हो गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, लेखापाल सुबोध कुमार, डा काजल कुमारी, प्रमोद कुमार शर्मा सहित जिला के प्रतिनिधि सहित अन्य शामिल थे।