जमशेदपुर शहर की लाइफ लाइन खरकई और स्वर्णरेखा नदी नाले में तब्दील होती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नदी का पानी पूरी तरह से काला और जहरीला हो गया था, कारण शहर से लगभग 40 बड़े नाले और ड्रेनेज का पानी सीधे नदी में गिराया जा रहा है, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने संज्ञान लिया, और शहर के दोनों नदियों के कई नदी घाट का निरीक्षण किया,
जिसके बाद इस मामले को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक पहुंचाने की बात कही है, सरयू राय ने कहा कि 28 तारीख को एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें तीनों नगर निगम , उपायुक्त और स्थानीय विधायकों के साथ कंपनी और बड़ी संस्था के लोग भी मौजूद रहेंगे, और इस बैठक में नदी को कैसे बचाया जाए उस पर चर्चा होगी, और एक ठोस कदम लिया जाएगा, वहीं उन्होंने कहा कि हर साल करोड़ों का फंड आता है मगर नदी की स्थिति दिन पर दिन बदतर होते जा रही है,
अब इसे किस तरह बेहतर बनाया जाए उसको लेकर सभी राजनीतिक विवाद हटाकर सभी पार्टी के नेताओं को भी सामने आकर अपने शहर की लाइफलाइन को बचाने का संकल्प लेना होगा और एक ठोस कदम उठाते हुए सरकार की योजनाओं को नदी तक पहुंचाने का काम किया जाएगा l