बेगूसराय : शुक्रवार की सुबह न्यू बरौनी स्टेशन पर एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया। न्यू बरौनी 2रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान एक बुकिंग क्लर्क टिकट काउंटर पर नशे में धुत पाया गया। वहीं काउंटर के बाहर पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्री टिकट के लिए लाइन में खड़े रहे। यात्री बार-बार टिकट देने के लिए सरकारी बाबू का दबाब बनाते रहे। लेकिन नशे में धुत सरकारी बाबू यात्री की बातों को अनसुनी करते निःशब्द होकर कुर्सी पर डटे रहे। यात्री को मजबूरन बिना टिकट का सफर करना पड़ा। वहीं इस गंभीर समस्या से परेशान यात्री ने सरकारी बाबू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद सरकारी बाबू के इस कारनामे की चर्चा पूरे इलाके में फैल गयी। लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक तरफ प्रतिदिन रेल प्रशासन शराब जाँच अभियान चला रही है। वहीं दूसरे तरफ रेलवे के कर्मचारी ही नशे में धुत हैं। वहीं यात्री ने इस बुकिंग बाबू के हरकत की घोर निंदा की। वहीं उक्त मामले में रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर उक्त क्लर्क को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल बेगूसराय में मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में भी बुकिंग क्लर्क के शराब पीने की पुष्टि हुईं। उन्होंने बताया कि उक्त युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत लशकरीपुर निवासी शत्रुघ्न साह के 31 वर्षीय पुत्र वरिष्ठ बुकिंग क्लर्क दीपू कुमार के रुप मे हुई। उक्त युवक न्यू बरौनी रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय में वरिष्ठ बुकिंग क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त बुकिंग क्लर्क को अग्रिम कारवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया।