मसलिया में 50 हजार बच्चों को टीका लगवाने की लक्ष्य
लखींद्र मंंडल
संंवाददाता, मसलिया (दुमका)
मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से प्रखंड क्षेत्र के 28 आंगनवाड़ी केंद्र में कुल 1063 बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण किया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम इंद्रजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 50 हजार बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। जिसको देखते हुए 12 अप्रैल से टीकाकरण अभियान चलाते हुए अब तक कुल 44 हजार 783 बच्चों का मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण किया जा चुका है। शेष बचे हुए बच्चों का टीकाकरण 26 मई तक कर दिया जाएगा।
फ़ोटो – 5 मई
4. टीकाकरण को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी।
मसलिया में 50 हजार बच्चों को टीका लगवाने की लक्ष्य
Previous Articleपेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से सरकारी भवनों की हुयी साफ – सफाई
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस