पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से सरकारी भवनों की हुयी साफ – सफाई
लखींद्र मंंडल
संवाददाता, मसलिया (दुमका)
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-02 दुमका के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत को मसलिया प्रखंड अंतर्गत कठलिया एवं सापचाला पंचायत में मुखिया एवं जल सहियाओं ने श्रमदान कर अपने पंचायत भवन सहित सार्वजनिक स्थलों का साफ सफाई की।साथ ही संबंधित पंचायत के मुखिया एवं जलसहिया के द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को लेकर स्वच्छता रैली निकालकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही मकरमपुर मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय ठाड़ी सहित कुछ आंगनवाड़ी केंद्र की साफ सफाई किया गया। उपरोक्त श्रमदान कार्यक्रम में सभी अपशिष्ट का संग्रहण एवं उचित निपटान, जल स्रोतों की सफाई, पौधरोपण, कार्य को करते हुए उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया। स्वच्छता श्रमदान में मुखिया,उकील मुर्मू, बिंदुशिला मरांडी, जगदीश टुडू जल सहिया शर्मिला हांसदा नोमिता मरांडी अल्पना आस सरमुनी सोरेन सहित पेयजल एवं स्वच्छता बिभाग के समन्वयक प्रेम मुर्मू उपस्थित थे।
फ़ोटो – 5 मई
3. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आंगनवाड़ी केंद्र की सफाई करते मुखिया व अन्य।