टैंकर ब्लास्ट होने से 2 घायल , घटनास्थल पर 1 की मौत
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची : शहर के बीआइटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पार चुटु के समीप सुबह 8:45 बजे टैंकर ब्लास्ट की सूचना है। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 1 की मौत हो गई। इस हादसे में हुई मौत के शरीर के चिथड़े उड़ गए।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि अचानक ब्लास्ट होने की आवाज आई और यह हादसा हो गया।
इस घटना के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन रुक गया। फिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आवागमन बहाल हुई।