जमशेदपुर मे ब्राम्हण संघ परसुडीह के द्वारा विहिप नेता जनार्दन पाण्डेय को क़दमा हिंसा मामले मे गिरफ्तार करने का विरोध जताया, इन्होने स्पस्ट रूप से इस मामले मे पुलिस प्रशाशन को दोषी ठहराया.
– इन्होने कहा की क़दमा शास्त्रीनगर हिंसा मामले मे विहिप के नेता सह सामाजिक कार्यकर्त्ता जनार्दन पाण्डेय ज्ञापन देने हेतु पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और पुलिस मुख्यालय मे ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया, जो न्यायसंगत नहीं हैं, इन्होने कहा की जनार्दन पाण्डेय सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं न की कोई अपराधी,
यहाँ तक की बिना किसी सुचना और बिना कोई कारण बताये ही उन्हें गिरफ्तार किया गया और बाद मे पुलिस ने उन्हें हिंसा मामले का दोषी बनाकर जेल भेज दिया, इन्होने कहा की ब्राम्हण संघ इसका पुरजोर विरोध करता हैं साथ ही इस मामले मे जिले के उपायुक्त से उचित जाँच एवं करवाई की मांग करता हैं.