गुप्त सूचना के आधार पर नाला पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला लदा दो मोटरसाइकिल को जब्त किया।
संतोष कुमार, नाला।
नाला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दलाबड़ चौक के समीप अवैध कोयला लगा दो मोटरसाइकिल को जब्त किया। यह छापेमारी नाला थाना प्रभारी महेश मुंडा के नेतृत्व में किया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी महेश मुंडा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि पलास्थली स्थित ईसीएल के बंद पड़े अवैध कुआ नुमा खदान से अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर दो मोटरसाइकिल में लोड करके नाला की तरफ जा रही है ।वहीं इस छापेमारी के दौरान दो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया ,जबकि मोटरसाइकिल चालक पुलिस की भनक मिलते ही वहां से भाग निकला ।
इस दौरान दो मोटरसाइकिल में लगभग करीब 3 कुंटल कोयला लोड था जो पुलिस द्वारा जब्त किया गया। इस संबंध में पुलिस द्वारा खान एवं खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है ।इस छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार मोदी के अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद थे।