एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब पीपला गांव निवासी दल गोविंद महतो की पुआल टाल में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई इधर इस आगजनी की घटना में पुआल टाल मालिक को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा
-एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला गांव के दल गोविंद महतो की पुटाल में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिलने पर इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया.पुआल टाल में आग लगने के बाद गांव के दीपक रंजीत ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.
गांव के लोगों का कहना है की पुआल मवेशियों के लिए 1 साल का चारा होता है. इसकी जल जाने से उनकी आर्थिक हालत बिगड़ जाएगी.