रानीश्वर में तेल पुड़ा मेला की तैयारी पूरी।
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
दुमका जिले अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड के एक मात्र मेला रानीश्वरनाथ शिवमन्दिर के तेल पुड़ा मेला की तैयारी पूरी हो गई है। दिनांक 13/4/22 से इस मेला का शुभारंभ होगा । दरअसल आज से लगभग 100 साल पुरानी इस मन्दिर में हर साल बांग्ला माह के 29चेत से मेला का आयोजन किया जाता है। बाबा भोलेनाथ के कोई भक्त तीन दोनों से उपवास रहकर भक्त कमाते हैं ।29 चेत के सुबह फुल खेला का आयोजन भी किया जाता हैं। कांटों के ऊपर चलते हैं, नृत्य करते हैं , रात के समय दुर दुर से भक्त आते हैं और आपने मनोकामना पुरी होने पर दिया में तेल देकर पुजा अर्चना करते हैं। इसके बाद मेरा का आनन्द लेते हैं।