आज दिनांक 11/04/2023 को पेयजल एबं स्वच्छता विभाग रांची, के स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के निदेशक मैडम श्रीमती नेहा अरोड़ा के द्वारा कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर पंचायत के इन्द्रपाहाड़ी एबं अमलादही पंचायत के अमलादही ग्राम के टोला चुटियापाड़ा में जल जीवन मिशन के तहत “हर घर नल से जल” योजना का निरीक्षण किये। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गए शौचालय का भी निरीक्षण किये। निरीक्षण के क्रम में जल सहिया, मुखिया एबं ग्रामीण के साथ उक्त कार्य के संबंधित बहुत सारे जानकारी लिये। ग्रामीणों को विभाग का मुख्य उद्देश्य “हर घर नल से जल” एबं ग्राम को “ODF plus” करते हुए ग्राम को स्वच्छ बनाने हेतु किये जा कार्य पर सहभागिता करने का निर्देश दिए। पानी का अपव्यय न करते हुए सही ढंग से पानी व्यवहार करना है। साथ ही पानी का संचयन भी ग्रामीणों को करना है एबं सभी घर में लाभुकों को शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करना है। तभी हमारे ग्राम को ODF plus के तहत ठोस एबं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य कराकर ODF घोषित करना है। निरीक्षण के क्रम में कुंडहित प्रखंड स्तरीय प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का भी निरीक्षण किये। उक्त अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री श्रीमान मरांडी, मुखिया विमला हांसदा एबं जल सहिया बेबी रानी नायक एबं प्रखण्ड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन ने योजना कार्य को दिखाए। जो लगभग पूर्ण होने के कगार पर है । योजना को देखकर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि pwmu को उपयोग में लाने के अन्य सभी प्रकार के उपाय करने का निर्देश दिए। उक्त अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री अरबिंद मुर्मू, कार्यपालक अभियंता श्री राहुल प्रियदर्शी, कनीय अभियंता नरेश मुर्मू, जिला समन्वयक श्री अनुज कुमार मंडल, प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन, कृष्णा दे, ISA के आशीष गोप एबं गौरव झा एबं संवेदक के प्रतिनिधि मो0 गुलाम आदि मौजूद रहे।