अष्टयाम को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
चेरियाबरियारपुर. बेगूसराय:अष्टयाम को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मकसपुर गांव में गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई. बैंड बाजे के साथ निकली उक्त कलश शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई. शोभायात्रा माता के मंदिर के समीप बुढ़ी गंडक नदी के तीर से प्रारंभ होकर पहले पूरे गांव का भ्रमण करते हुए परमानंदपुर के रास्ते भरकाहा चौक पहुंची.
पुन: उसी मंदिर प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुई. जहां पर अष्टयाम मंडप में कलश को स्थापित किया गया. शोभायात्रा के साथ रामशोभित चौधरी, श्रीचरण पासवान, परमानंद चौधरी, शंकर पासवान, दिनेश पासवान, मुकेश साह सहित अन्य साथ में थे ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट