केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के द्वारा आज दिनांक 5 अप्रैल 2023 संध्या 6.15 बजे माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिस्टुपुर में सभी सम्मानित अखाड़ा समिति के अध्यक्षों,लाइसेंसी का सम्मान एवं मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया,
विपरीत समय में अखाड़ा समितियों ने जो धैर्य एवं संयम दिखाया है, उसके लिए केंद्रीय समिति सभी अखाड़ा समितियों का आभार व्यक्त किया, और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए अखाड़ा समिति के लाइसेंसी, अध्यक्षों का सम्मान किया और इस वर्ष के आयोजन मैं सभी के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, साथ ही उन्हें आश्वस्त किया केंद्रीय अखाड़ा समिति गैर राजनीतिक संगठन के रूप में कार्य करती है, और हिंदू समाज के आयोजन में अपना सेवा और समर्पण हमेशा जमशेदपुर के अखाड़ा समिति को देते रहेगी ।
इस सम्मान समारोह में समिति में अखाड़ा समितियों के आग्रह पर कुछ अखाड़ा समितियों को अपने भावनाओं को व्यक्त करने का भी मौका दिया जिसमें प्रमुख रुप से वीर मंच अखाड़ा सोनारी, बनराज अखाड़ा, कलिंगा अखाड़ा आदि ने अपनी भावनाओं को सभी अखाड़ा समिति एवं केंद्रीय समिति से अवगत कराया। सम्मान समारोह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अखाड़ा समितियों ने भाग लिया।
सम्मान समारोह के पश्चात समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक सभी अखाड़ा समितियों के भावनाओं को देखते हुए संपन्न हुई सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया अखाड़ा समिति के संरक्षक के द्वारा किए गए कृत्य से शहर के तमाम हिंदू की भावना को , अखाड़ा समिति के सदस्यों को भारी आघात पहुंचा, सभी ने सर्वसम्मति से , निर्णय लिया आज की तारीख से संरक्षक को पदमुक्त कर नए संरक्षक का चुनाव किया जाए, केंद्रीय अखाड़ा समिति एक गैर राजनीतिक संस्था के रूप में कार्य करती है और आगे भी अपने कार्य को इसी रूप
केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के द्वारा आज जॉन ऑडिटोरियम बिस्टुपुर में सभी सम्मानित अखाड़ा समिति के अध्यक्षों,लाइसेंसी का सम्मान एवं मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Previous Articleमोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय संजय कुमार मिश्रा के बीच मुलाकात हुई
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस