नाला प्रखंड के कनिय अभियंता के द्वारा पशु शेड और पोल्ट्री फार्म निर्माण में गड़बड़ी, उचित कार्रवाई नहीं होने पर जनाधिकारी बैठंगे हड़ताल पर ।
संतोष कुमार , नाला।
जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड के अंतर्गत चकनयापाड़ा पंचायत के जेई कुंदन दास के द्वारा बिचोलिया के मिलीभगत से विभाग के पैसों को लुटा जा रहा है। बीते दिन नाला प्रखंड के प्रमुख , उपप्रमुख , एवं समितियों के द्वारा जांच किया गया जिसमें पाया गया कि नाला प्रखंड के कुल 23 पंचायतों में सिर्फ 7 पंचायतों को बिना काम पूरा किए ही पेमेंट उपलब्ध कराया गया है ,जो कि अनुचित है । उपप्रमुख बोमनाथ मंडल बताते हैं कि हमारे पंचायत के प्राय सभी लोग फोन करके बताते हैं कि हम लोगों का पेमेंट अभी तक नहीं हुआ है जो काम पहले से ही पूरा हो चुका है उसका लिखित आवेदन भी उपप्रमुख बोमनाथ मंडल के पास रखा हुआ है , यह काम 2021-22 का है। लेकिन अभी 2021–22 एवं 2022 –23 का कुछ काम का भौतिक रूप से भुगतान हो चुका है लेकिन अभी तक काम पूरा ही नहीं हुआ है।
उपप्रमुख बोमनाथ मंडल बताते हैं कि हम लोग सभी समिति , प्रमुख एवं उप प्रमुख दिनांक 29/03/23 को जांच करने के लिए डाबर गांव गए हुए थे जिसमें हमने पाया कि वहां एक ही प्लॉट पर 3 पोल्ट्री फार्म बना हुआ है जिसका पैसों की भुगतान हो चुकी है परंतु काम अभी तक आधा से ज्यादा नहीं हुआ है , साथ में बताते हैं कि हम लोगों के जानकारी के अनुसार जेई के हस्ताक्षर के बिना पंचायत का कोई भी पेमेंट भुगतान नहीं होता है तो यह काम जब पूरा ही नहीं हुआ है तो इसमें पेमेंट कैसे मिल सकता है। नाला प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू बताते है काम नहीं हुआ और पैसा भी मिल गया यह कैसे संभव है? ऐसे काम का पेमेंट कैसे हो सकता है ? यह विभाग की लापरवाही है या कनीय अभियंता कुंदन दास की मनमर्जी, यह जांच का विषय है यह सरकार को गंभीरता से जांच करना चाहिए ताकि सरकार के पैसों को गबन करने से बचाया जा सके एवं उचित व्यक्ति को उचित समय पर पेमेंट मिल सके।इसका लिखित आवेदन जिला आयुक्त , उपविभागीय अधिकारी एवं झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो को दिया गया था ,आज फिर से लिखित आवेदन उप विकास आयुक्त एवं उपायुक्त को दिया गया।फिलहाल कनिय अभियंता कुंदन दास पर अनुचित पेमेंट और भुगतान में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया हुआ है और पिछले 8 से 10 साल से जेई कुंदन दास नाला प्रखंड पर ही कार्यरत है इसका तबादला भी नही हुआ है ,यह भी जांच का विषय है।
जिससे सभी प्रमुख , उप प्रमुखों एवं समितियों का कहना है कि इस कार्य को जल्द से जल्द जांच कर उचित से उचित प्रशासनिक कार्रवाई किया जाय एवं दोषी पाए जाने पर जेई कुंदन दास पर कानूनी कार्रवाई भी किया जाए और उसे नाला प्रखंड से स्थांनातरण भी किया जाय, सभी ने सरकार से यही गुहार लगाई है अगर इसपर कोई कारवाई नही किया गया तो 7 दिन के अंदर ये सभी लोग अनशन शुरू करेगा। बैठक के इस अवसर पर प्रमुख कलावती मुर्मू ,उपप्रमुख बोमनाथ मंडल,पंचायत समिति मढ़ीराम माजी, मौसमी सिंह,ममता मंडल(महेशमुंडा),शिवलाल सोरेन (धोबना),कमल हांसदा ( दलाबड़), गुड़िया देवी (बांदरडीहा), दिलीप हेंब्रम जोसना राय (गेडिया),दुलाल मरांडी के अतिरिक्त दर्जनों पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।