टेसजुड़ीया गांव से चोरी हुई बाइक के साथ ग्रामीणों ने संदिग्ध आरोपी को पकड़ा
संतोष कुमार , नाला।
नाला प्रखंड के भंडारबेड़ा मोड़ के पास चोरी की गई बाइक के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाला प्रखंड के टेसजुड़ीया गांव के आदिवासी टोला में दिनांक 18/03/2022 को रूपलाल हेंब्रम की बाइक चोरी हो गई थी। बताया जाता है कि पिछले दिन हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका नंबर JH 21 G 2476 है, ये गाड़ी टेसजुड़ीया से चोरी हुई थी। गाड़ी चोरी के लिए रूपलाल हेंब्रम द्वारा नाला थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। नाला थाना पुलिस द्वारा इस मामले का अग्रतर छानबीन भी किया जा रहा था । परंतु गत शनिवार को भंडारबेड़ा मोड़ के पास चोरी हुई बाइक के साथ एक युवक गुजर रहा था , इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उस बाइक पर पड़ी। बाइक पर नजर पड़ते ही ग्रामीणों ने चोरी की हुई बाइक को पहचान लिया और उक्त बाइक के साथ संदिग्ध युवक को भी पकड़ लिया । इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने नाला थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे एवं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए संदिग्ध आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ जारी कर दिया। मौके पर एएसआई राजू मोहली , एएसआई महावीर उराव अपने पुलिस दलबल के साथ मामले की छानबीन में जुट गई है।