जमशेदपुर सेल टैक्स के असिस्टेंट कमीशनर के क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार ।
जमशेदपुर स्थित सेल टैक्स विभाग के क्लर्क के सुबोध सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । सुबोध सिंह किसी कारोबारी से सौदाबाजी कर रहे थे । कारोबारी ने घूस देने के बजाय एंटी करप्शन से संपर्क कर लिया और पकड़वाने में मदद किया ।
बताया जाता है कि सुबह से ही सेल टैक्स धावा बोल दी थी क्लर्क के साथ पहले से ही कारोबारी से बातचीत हुई थी। वह पैसा लेकर आयेगा उसका काम हो जायेगा । जैसे की कारोबारी पैसा लेकर क्लर्क के पास गया क्लर्क जैसे ही पैसों को पकड़ा वैसे एंटी एसीबी की टीम ने उसे धड़- दबोचा ।