मुखिया एवं जल सहियाओ के साथ प्रखंड सभागार में बैठक किया गया।
संतोष कुमार
नाला/जामताड़ा: नाला प्रखंड सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी मुखिया एवं जलसहियाओ के साथ बैठक किया गया। नाला प्रखंड विकास पदाधिकारी के आलोक में यह बैठक आयोजित किया गया । इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 एक परिचय एवं पंचायत राज विभाग 15 वी वित्त आयोग, ग्रामीण विकास विभाग–मनरेगा क मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही स्वच्छ भारत मिशन एवं अनुसरण के बारे में भी जानकारी दिया गया। इस क्रम में कहा गया कि गांव में शौचालय का निर्माण एवं उसके उपयोग को खुले में शौच मुक्त गांव एवं खुले में तरल एवं ठोस कचरा मुक्त किया जाना एवं जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना से सभी गांव में कार्य किया जाना है। बताया गया की स्वच्छता के तहत गांव में शकपीठ ,नाली, भस्मक, कंपोस्ट पिट, वर्मी कंपोस्ट सहित नोडेफ आदि का निर्माण किया जाना है। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक कृष्णा दे के द्वारा जानकारी दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण 15 वित्त आयोग एवं मनरेगा के माध्यम से किस प्रकार ग्राम में जल एवं स्वच्छता क से संबंधित कार्य किया जाना है। इस बैठक में यह भी जानकारी दिया गया कि पूर्व से चल रहे ग्राम जल स्वच्छता समिति के बचत खाते को बंद करने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक ग्राम प्रौद्योगिकी विकास संस्थान गौरव कुमार, मुखिया सबिका सोरेन ,रानी सोरेन, दिलीप टुडू ,सनूहीरी हेंब्रम सहित गीता राय ,बबीता पाल, पूर्णिमा मंडल चंदना मंडल, अंजली मरांडी, मिरूदी सोरेन आदि मौजूद थी।