अंचल कार्यालय जमशेदपुर में कार्यरत अंशुमन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का सफ़रनामा भाग:2
ग्रामीण विकास विशेष परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम जैसे जमशेदपुर में कई लोग
देवानंद सिंह
अंचल कार्यालय जमशेदपुर में कार्यरत अंशुमन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का करोड़पति बनने का सफ़रनामा किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है सेलिब्रिटी जैसी लाइफ स्टाइल, जानिए अंचल कार्यालय में रहकर कैसे कमाए करोड़ों रुपये
अंशुमन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की बदौलत यहां तैनात रहे अफसरों की एक से बढ़कर एक कारगुजारी सामने अब आने लगे हैं मोटेशन के नाम पर जो खेल हो रहे हैं अंचल कार्यालय में उससे अंचलाधिकारी भी शायद ही वाकिफ होंगे आंचलाधिकारी के इरादे तो बुलंद हैं किंतु गुड्डू सिंह के कारण इस पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीओ कार्यालय जमशेदपुर को भ्रष्टाचार मुक्त और सुलभ बनाने के उद्देश्य से अमित श्रीवास्तव की पदस्थापना की थी उस पर पानी फिरता नजर आ रहा है
इस पर आरोप है कि उसने अंचल कार्यालय में होने वाले प्लॉट और फ्लैट आवंटन से जुड़े दस्तावेज में घाल मेल करने में माहिर हैं बल्कि यह कह सकते हैं कि उन्हें महारत हासिल है अंचल कार्यालय में विभागीय कोई भी पत्र आता है तो अगर गुड्डू सिंह यह चाह ले कि यह पत्र सीओ तक नहीं पहुंचे तो फिर कोई उसे रोक नहीं सकता है विभागीय पत्र सीओसीआई या राजस्व कर्मचारी को वह बात ही पता चलती है जिसे गुड्डू सिंह चाहते हैं ज्ञात हो कि कार्यालय की सभी गोपनीय पत्र की जानकारी ऑपरेटर को होता है और गुड्डू सिंह अंचल में लगभग विगत 13 वर्षों से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है
गोपनीयता भंग करने में भी इनकी बड़ी भूमिका कई मामले में आई है जिसे राष्ट्र संवाद क्रमशः पाठकों के बीच प्रस्तुत करेगा किस तरह सरकारी भूमि के अतिक्रमण करवाने के एवज में मोटी रकम अंचल के नाम पर लिया जाता है इसकी जानकारी सीओ तक को नहीं होती है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू सिंह अपने कई सहयोगियों के सहयोग से जमीन की खरीद बिक्री का भी कार्य करते हैं
अगले अंक में पढ़ें सुंदर नगर में बने आलीशान भवन के निर्माण में गुड्डू सिंह के योगदान को——
क्रमश: