जमशेदपुर,15 फ़रवरी, श्री श्याम भक्त मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल ने सम्मेलन के चुनाव के पूर्व किये गए घोषणाओं के अनुरूप समाजहित में किये जाने वाले कार्यो को पूर्ण करने में पूरी शिद्दत से कार्य कर रहे है इसके निमित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में टाटानगर गौशाला द्वारा निर्मित उपला (गोइठा) से शव के दाह संस्कार हेतू पहल की गई। इसके लिए बर्निंग घाट के सचिव श्री गणेश राव से मिलकर इस संदर्फ़ मे विषतार से चर्चा की। पवन
के अनुसार शिव घाट और पार्वती घाट कि तरह यहाँ भी उपला से अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए यदि घाट प्रबंधन अनुमति दे तो समाज की ओर से उपला रखने का कमरा के साथ स्टेण्ड और जाली उपलब्ध कराया जाएगा। पवन ने कहा हमारा उद्देश्य हैं कि पर्यावरण की रक्षा हो,प्रदूषण में कमी हो,गौशाला में सुखी गौ माता की सेवा के साथ साथ यदि गोइठा में अंतिम संस्कार हो तो सनातम धर्म मे इससे ज्यादा श्रेष्ठ नही हो
सकता। इसलिए समाज की ओर से पहल की गई है इस कार्य को बर्निंग घाट संमिति और मारवाडी समाज मिलकर पूर्ण करने का कार्य करेगी। अभी वर्तमान में घाट में शौचालय और स्नानागार का जीर्णोद्धार का कार्य श्री अनिल सिंघानिया द्वारा अपने पूर्वजो की स्मृति में कराया जा रहा है जो पूर्ण होने के उपरांत समाज की सेवा में समर्पित किया जाना है। जीर्णोद्धार का कार्य श्री गणेश राव की देखरेख में सम्पन हो रहा है।
पवन अग्रवाल के साथ श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल, बिमल अग्रवाल,अनिल सिंघानिया, प्रमोद जलुका भी शामिल थे।