आई एम ए का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंच अपनी विभिन्न मांगों से राज्य के मुख्यमंत्री को अवगत कराने के उद्देश्य से उपायुक्त के माध्यम से एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा और जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने की मांग की
पूरे राज्य भर के विभिन्न मुख्यालयों का आई एम ए का प्रतिनिधिमंडल अपने अपने जिले में उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य के मुख्यमंत्री को उनकी मांगों से संबंधित ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में भी उपायुक्त
कार्यालय पहुंच आईएमए के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट वर्तमान समय में चिकित्सकों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि गंभीर मरीजों के इलाज में चिकित्सक अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं जिन जिन राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट है उन राज्यों में निर्भीक होकर चिकित्सक काम करते हैं, धनबाद में आगजनी की घटना घटी आम
लोगों को सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया पर डॉ हाजरा भी की भी मृत्यु आगजनी की घटना के दौरान हुई ऐसे में उनके परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिला ऐसे में मुआवजा देने की मांग समेत अपनी विभिन्न मांगों से उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की