जमशेदपुर के साकची में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) ने संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान एएसपी सिटी शुभांशू जैन, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआई रोहित कुमार और रैफ के डिप्यूटी कमांडेंट पतरस पूर्ती के अलावा रैफ के जवान मौजूद रहे. यह फ्लैग मार्च
साकची थाना से निकलकर बड़ा गोलचक्कर से होते हुए रामलिला मैदान, काशीडीह हाई स्कूल, काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान से होते हुए वापस साकची गोलचक्कर पहुंची. फ्लैग मार्च के आगे पीसीआर वाहन और उसके पीछे रैफ की एक वाहन थी जिसके पीछे रैफ के जवान हथियार लेते हुए चल रहे थे. इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य रैफ को साकची के संवेदनशील इलाकों से रूबरू करवाना था ताकि आपातकालिन स्थिती में जवानों को इलाके के बारे
में जानकारी हो और वह तत्काल एक्शन ले सके.